Aaj Ka Suvichar – दुनिया में दो
दुनिया में दो तरह के
लोग होते है ..एक वो जो
मौका आने पर साथ छोड़
जाते है ..और एक वो जो
साथ देने के लिए मौका
ढूंढ लेते है ।।
Hindi Status Shayari Suvichar Jokes Ghazal
Huge Collection of Shayari, Jokes, Ghazal Lyrics, Hindi Suvichar
दुनिया में दो तरह के
लोग होते है ..एक वो जो
मौका आने पर साथ छोड़
जाते है ..और एक वो जो
साथ देने के लिए मौका
ढूंढ लेते है ।।
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बतादो,
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो,
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो ।
*ना रखो नाराजगी दिल में,,,,दिल को साफ कर दो…*
*जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,,, बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!!?*
*मैने पुछा भगवान से*
*कैसे तेरी पूजा करु*
*भगवान बोले*
*”खुद भी तु मुस्कुरा*
*औरो को भी मुस्कुराने की वजह दे*
*बस मेरी पूजा हो गई*????
जो लोग दूसरों को
अपनी दुआओं में
शामिल करते हैं
खुशियां
सबसे पहले
उन्ही के दरवाजे
पर दस्तक
देती हैं
???? सुप्रभात????
????
किसी की”निंदा”से घबराकर
अपने”लक्ष्य”को नही छोड़े,
क्यों कि.
अक्सर”लक्ष्य”मिलते ही निंदा
करने वालों की”राय”बदल
जाती है.!!
जिस दिन आपको लगे के….
पूरी दुनिया आपके सामने आपके खिलाफ खडी हे।
उस समय दुनिया के तरफ पीठ घुमाओ और एक सेल्फ़ि निकालो
पूरी दुनिया आपके साथ होंगी।
*”समय” “सत्ता” “संपत्ति” और “शरीर”*
*चाहे साथ दे ना दे, लेकिन…..*
*”स्वभाव” “समझदारी”*
*और “सच्चे संबंध”*
*हमेशा साथ देते हैं…!
इंसान की सोच और नसीहत समय और हालात पर बदलती रहती है।
चाय में मक्खी गिर जाए तो चाय फैंक देते हैं और घी में मक्खी गिर जाए तो मक्खी को फैंक देते हैं।
मंजिल है बहुत पास और थकान बहुत है
सुस्ता नहीं सकता जीत का अरमान बहुत है ।