शायरी ४ लाइन में – आज दिन ईद
आज दिन ईद, क्या करे कोई,
लग गई नींद क्या करे कोई
जिसकी सूरत नज़र नहीं आती
उनसे उम्मीद क्या करे कोई।
Hindi Status Shayari Suvichar Jokes Ghazal
Huge Collection of Shayari, Jokes, Ghazal Lyrics, Hindi Suvichar
आज दिन ईद, क्या करे कोई,
लग गई नींद क्या करे कोई
जिसकी सूरत नज़र नहीं आती
उनसे उम्मीद क्या करे कोई।
हर प्यास दहकती चली गई
हर याद महकती चली गई
हमने घूंघट क्या सरकाया
हर रात बहकती चली गई।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने!
तेरे ही मंदिर में; तेरी ही मस्जिद में;
तेरे ही बंदे; तेरे ही सामने रोते हैं!
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए!…….
....कुछ उम्दा शेरो शायरी…इन्हे भी पढ़े…
हो आज तेरे करीब आया हूँ मैं
लाया है मेरा नसीब आया हूँ मैं
ऐ मौत! मौत की दौलत दे दे
हो करके गरीब आया हूँ मैं।
आंख से बचके रह न पाओगे
बात होंठों की कह न पाओगे
मैं न आया तुम्हारे सपनों में
किसको दिल की लगन दिखाओगे ।
कोई भी गीत हो मुझसे बिना गाया न रहा
मिले किसे भी वह मुझको बिना पाया न रहा
मेरे सगे मेरे अपने हुए हो तुम ज्ब से
मुझको दुनिया में कहीं कोई पराया न रहा ।
जलवे नहीं होते तो नज़ारे नहीं होते
जब चांद के पहलू में सितारे नहीं होते।
हम इसलिए करते हैं तेरे गम की परवरिश
कांटों के खरीदार तो सारे नहीं होते।
....कुछ उम्दा शेरो शायरी…इन्हे भी पढ़े…
क्या कहूँ दोस्तों के बारे में
मेरी किस्मत के फूल हैं ये लोग
जब भी देते हैं ज़ख्म देते हैं
किस कदर बा-उसूल हैं ये लोग।
अब मैं तन्हा हूँ,
तू चली आ मेरे पास…
ए नींद जिस के लिए तुझे छोड़ा था,
मुझे वो कब का छोड़ चूका …..!
जितना भुलाया तुझको उतनी ही याद आयी
जितना जलाया खुद को, उतनी ही आग पायी
यह क्या, भुलावा देकर दुनिया की रीत कह दी,
दिल तो हुआ है अपना, और प्रीत है परायी।
....कुछ उम्दा शेरो शायरी…इन्हे भी पढ़े…