Top 100 Best Hindi Font Shayari 2 Lines – Selected Two Lines Hindi Poetry
अपनी नाकामी का इक यह भी सबब है फ़राज़
चीज़ जो मांगते है सबसे जुदा मांगते हैं
*~**~*~**~*
अपने मुक़द्दर का तो मिल ही जायेगा ए खुदा
वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नहीं
*~**~*~**~*
अब उस चिठ्ठी की तरह, सफ़र में है ज़िन्दगी;
जिसे बगैर पता लिखे, रवाना कर दिया गया है!
*~**~*~**~*
अब मिलेंगें तो खूब रुलायेंगें उस संगदिल को फ़राज़
सुना है रोते में उसे लिपट जाने कि आदत है
*~**~*~**~*
अभी आये हैं, बैठे हैं, अभी दामन सम्भाला है
आपकी जाऊँ जाऊँ ने हमारा दम निकाला है
*~**~*~**~*
अभी तलक तो न कुंदन हुए न राख हुए
हम अपनी आग में हर रोज जल के देखते हैं
*~**~*~**~*
आते जाते हर राही से पूछ रहा हूँ बरसों से
नाम हमारा ले कर तुमसे हाल किसने पूछा है
*~**~*~**~*
आंसू उठा लेते हैं मेरे ग़मों का बोझ
ये वो दोस्त हैं जो एहसान जताया नहीं करते
*~**~*~**~*
एहतियातन बुझा सा रहता हूँ
जलता रहता तो राख हो जाता
*~**~*~**~*
कभी कभी यूं ही रो पड़ती हैं ये आंखें
उदास होने का हमेशा कोई सबब नही होता
*~**~*~**~*