Hindi Poetry In 4 Lines – यों तो हर दिल पै

यों तो हर दिल पै फ़िदा होता है
प्यार करने का मगर तौर ज़ुदा होता है
आदमी लाख पे भी गिरता है मगर
झुक के जो उसको उठा ले वो खुदा होता है ।