Hindi Poetry In 2 Lines – तुम्हारी आँखों में बसा है

तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।