Hindi Chutkule – पति पत्नी एक भीड़
पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे,
पतिदेव एक सुन्दर औरत से बस में सटकर खड़े
हुए थे …
स्वाभाविक रूप में ,यह देखकर पत्नी जल रही थी !
अचानक वह औरत घूमी और आदमी के गाल पर
एक जोरदार तमाचा मारा !
”यह लो , पराई औरत को चिकोटी काटने का मजा!”
बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने चिकोटी नहीं काटी थी।
पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर बोली ….
” सिर्फ ,मुझे मालूम है ! और चिपको ???चिकोटी मैनें ही काटी थी ।