Hindi Chutkule – ‘डॉक्टरी’ की पढाई
‘डॉक्टरी’ की पढाई के बाद आप ‘डॉक्टर’ ही बनते हैं…लेकिन ‘इंजीनियरिंग’ की पढाई के बाद आप ‘चपरासी’ से लेकर ‘मुख्यमंत्री’ तक कुछ भी बन सकते हैं..! और हाँ….’लक’ साथ रहा तो ‘इंजीनियर’ भी..!!
वो क्या है ना…’कॉउंसलिंग और एडमिशन’ का दिन चल रहा है..सोचा बच्चों को थोडा गाइडलाइन ही कर दें..!!
.
कहने का मतलब है..#इंजीनियरिंग में बहुत #स्कोप है..!!