Ghazal Shayari Hindi Mein – कभी गम से दिल लगाया

कभी गम से दिल लगाया
कभी अश्क के सहारे
कभी रात गुज़ारी रोके
कभी दिन में चाँद तारे, कभी सितारे
कभी गम…..
गम आशकी के सदमे
हमें और न देना हमदम
मेरे दिन गुज़र रहे हैं
तेरी याद के सहारे
कभी गम……
गुलशन परस्त में हूँ
पहले चमन से कह दो
खून जिगर से हमने
फूलों के रुख निखारे
कभी गम…..
तुझे वास्ता खुदा का
जरा देख लो इधर भी
घबरा के मर न जाए
शर्म जिगर गम के मारे
कभी गम…..