Top 100 Sad Hindi Font Shayari 2 Lines – Very Sad Two Lines Hindi Poetry
अगर वो पूछ ले हमसे, तुम्हें किस बात का ग़म है
तो फिर किस बात का ग़म है, अगर वो पूछ ले हमसे
*~**~*~**~*
अफवाह किसी ने फैलाई थी तेरे शहर में होने की,
मैं हर एक दर पर मुकद्दर आज़माता रहा..
*~**~*~**~*
अब किसी और को चाहूँ, तो शिकायत कैसी
मुझ से बिछड़े हो, मोहब्बत मेरी आदत कर के
*~**~*~**~*
अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो
आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आये
*~**~*~**~*
अब देखते हैं हम दोनों कैसे जुदा हो पायेंगे
तुम मुकद्दर का लिखा कहते हो हम अपनी दुआ को आजमाएंगे
*~**~*~**~*
अब न देखेगा वो तुम्हारा रास्ता
दिल को मैं समझा चूका कहना उस से
*~**~*~**~*
आज टूटा एक तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था।
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।।
*~**~*~**~*
आज भी, आंसू से देता हूँ ब्याज तेरा;
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा।
*~**~*~**~*
इंतज़ार तो हम, सारी उम्र कर लेंगे;
बस खुदा करे, तू बेवफा ना निकले!
*~**~*~**~*
इतने ज़ालिम न बनो, कुछ तो मुरव्वत सीखो
तुम पे मरते हैं, तो क्या मार ही डालोगे?
*~**~*~**~*