Musavvir Shayari Hindi Font Mein – Dard Bhi Kheench Meri Tasvir Ke Sath

मुसव्विर तुझे उस्ताद मानूँगा,

दर्द भी खींच मेरी तस्वीर के साथ…….

Best Hindi Shayari – नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं

“नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं,
प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं,
कौन होना चाहता हे अपनों से जुदा,
पर अक्सर बिछड़ते हैं वो जो करीब होते हैं..

Hindi Sad Shayari – वो शख़्स था

वो शख़्स था के एहसान कोई….
दिल से मेरे अब तक उतरा नहीं…!

Top 100 Sad Hindi Font Shayari 2 Lines – Very Sad Two Lines Hindi Poetry

Very Sad Heart Touching 2 Lines Sher O Shayari Collection

 

अगर वो पूछ ले हमसे, तुम्हें किस बात का ग़म है
तो फिर किस बात का ग़म है, अगर वो पूछ ले हमसे

*~**~*~**~*

अफवाह किसी ने फैलाई थी तेरे शहर में होने की,
मैं हर एक दर पर मुकद्दर आज़माता रहा..

*~**~*~**~*

अब किसी और को चाहूँ, तो शिकायत कैसी
मुझ से बिछड़े हो, मोहब्बत मेरी आदत कर के

*~**~*~**~*

अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो
आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आये

*~**~*~**~*

अब देखते हैं हम दोनों कैसे जुदा हो पायेंगे
तुम मुकद्दर का लिखा कहते हो हम अपनी दुआ को आजमाएंगे

*~**~*~**~*

अब न देखेगा वो तुम्हारा रास्ता
दिल को मैं समझा चूका कहना उस से

*~**~*~**~*

आज टूटा एक तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था।
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।।

*~**~*~**~*

आज भी, आंसू से देता हूँ ब्याज तेरा;
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा।

*~**~*~**~*

इंतज़ार तो हम, सारी उम्र कर लेंगे;
बस खुदा करे, तू बेवफा ना निकले!

*~**~*~**~*

इतने ज़ालिम न बनो, कुछ तो मुरव्वत सीखो
तुम पे मरते हैं, तो क्या मार ही डालोगे?

*~**~*~**~*

Read more