Beautiful Eyes Par Shayari – Humne Teri Aankhon Ko Khubsurat
इन्हीं को सुकून इन्हीं को कहर लिखा है,
हमने तेरी आखों को खूबसूरत शहर लिखा है
Hindi Status Shayari Suvichar Jokes Ghazal
Huge Collection of Shayari, Jokes, Ghazal Lyrics, Hindi Suvichar
इन्हीं को सुकून इन्हीं को कहर लिखा है,
हमने तेरी आखों को खूबसूरत शहर लिखा है
तुमसे गुज़रे मेरे अंधेरे तुम्हें छू कर सवेरे हो गए
क्या जादू है तेरे वजूद में हम बेवज़ह ही तेरे हो गए
सुनो….
❤❤
सबको मेरे बाद ही रखियेगा
आप मेरी हो याद रखियेगा।।
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना।
कहते हो हमारा कोई ताल्लुक नही तुमसे
साहिब
फिर क्यों हमारी शायरी में अपना नाम ढूढ़ते हो
मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था