Good Sher O Shayari – कुदरत के करिश्मों में

“कुदरत के करिश्मों में अगर रात ना होती; ख्वाबों में भी उनसे मुलाक़ात ना होती; सो जाते हैं हम इसी आस में; कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी।
शुभ रात्रि!”

Good Night Shayari In Hindi – खुद में हम कुछ इस

खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते हैं; बीती हुई यादों को लेकर रोये जाते हैं; नींद तो आती नहीं है अब रातों में; मगर देख सकें तुमको ख्वाबों में इसलिए सो जाते हैं…

Good Night Shayari Wishes – दिन पे अँधेरा छा गया

“दिन पे अँधेरा छा गया, चाँद तारो के साथ आ गया, रात का ये माहोल सभी को सुला गया, और आप अभी सोये नही, इसलिए मेरा SMS आपको,
GOOD NIGHT कहने को आ गया…”

Good Night Shayari – उसकी प्यारी मुस्कान

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है …!
शुभ रात्रि

Good Night Shayari Wishes – आसमान के तारों में

“आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा; लगता है हमको प्यारा ये एक-एक तारा; इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा; जो पढ़ रहा है इस वक़्त यह पैगाम हमारा।
शुभ रात्रि!”

Good Night Shayari Wishes – दिल में होंठों पे बस एक ही दुआ

“दिल में, होंठों पे बस एक ही दुआ रहती है; हर घडी मुझे आप की ही परवाह रहती है; खुदा हर ख़ुशी बख्शे आपको; हर दुआ में यही गुज़ारिश रहती है।
शुभ रात्रि!”

Good Night Shayari In Hindi – कुछ पाने के लिए

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!

Good Night Shayari – रब करे आज की

“रब करे आज की रात की अच्छी शुरुआत हो; प्यार भरे सपनो की बरसात हो; जिनको पाने के लिए दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी आँखे; रब करे सपनो में आज उनसे मुलाक़ात हो।
शुभ रात्रि!”

1 2 3 14