Good Morning Shayari Hindi Mein – फूलों के साये में

फूलों के साये में बसेरा हो आपका;
सितारों के आँगन में सवेरा हो आपका;
दुआ है दिल से हमारे प्यार के लिए;
मेरी हर सुबह हो आपको हंसाने के लिए।
सुप्रभात।

Subh Prabhat Shayari – सुबह सुबह ज़िन्दगी की

“सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है; किसी अपने से बात हो तो खास होती है; हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो तो; खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!”

Good Morning Shayari Hindi Mein – सुबह आँख खोली तो

सुबह आँख खोली तो प्यारी सी सुबह बोली;
उठकर देख क्या नजारा है;
मैंने कहा रुक पहले सलाम भेज दूं उस दोस्त को;
जो सुबह से भी प्यारा है।
सुप्रभात!

Subh Prabhat Shayari – सुबह सुबह ज़िन्दगी

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है;
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!

Good Morning Sher O Shayari – सुबह सुबह जब

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है;
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है;
पढ़ के मैसेज चेहरे पर गुलाब की तरह खिल जाता है;
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
सुप्रभात!

Good Morning Sher O Shayari – आपकी नयी सुबह

“आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात!”

Good Morning Sher O Shayari – गलती कबूल

“गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा वापसी उतनी मुश्किल होगी।
सुप्रभात!”

1 2 3 22