Best Funny Joke – भिखारी क्या बात है साहब

भिखारी- क्या बात है साहब,
पहले आप सौ रुपये देते थे,
बाद में पचास,
फिर पच्चीस,
और अब सिर्फ दस देते हैं?

MAN – पहले मैं कुंवारा था, तो मैं सौ देता था!
फिर मेरी शादी हो गयी, तो पचास;
एक बच्चा हो गया तो पच्चीस ,
दो बच्चे हैं तो दस देता हूं!



भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को
मेरे पैसों से ऐश करा रहे हो!