Best Funny Joke – पड़ोस में सत्यनारायण कथा की
पड़ोस में सत्यनारायण कथा की आरती हो रही थी,
आरती की थाली मेरे सामने आने पर,
मैंने अपनी जेब में से छाँट कर कटा फटा दस रूपये का नोट कोई देखे नहीं, ऐसे डाला ।
वहाँ अत्यधिक ठसाठस भीड़ थी ।
मेरे कंधे पर ठीक पीछे वाली आंटी ने थपकी मार कर मेरी ओर 500 रूपये का नोट बढ़ाया ।
मैंने उनसे नोट ले कर आरती की थाली में डाल दिया ।
मुझे अपने 10 रूपये डालने पर थोड़ी लज्जा भी आई ।
बाहर निकलते समय मैंने उन आंटी को श्रद्धा पूर्वक नमस्कार किया,
तब उन्होंने बताया कि 10 रु का नोट निकालते समय 500 रु का नोट मेरी ही जेब से गिरा था,
जो वे मुझे दे रही थी ।
#बोलो_सत्यनारायण_भगवान_की_जय