Best Funny Joke – पप्पू को डाकू उठा ले गए
पप्पू को डाकू उठा ले गए और एक कमरे में बंद करके चले गए।.
रात को जब डाकू वापस आये तो पप्पू बोला : “मुझसे एक गलती हो गई, बताऊंगा तो तुम पीटोगे।”.
डाकू बोले :”बताओ, नहीं पीटेंगे।”.
पप्पू बोला :”जाते हुए तुम दरवाजा तो बंद कर गए पर खिड़की खुली छोड़ गए।
मैं पीछे से घर भी हो आया ।
????????????????????????