Best 4 Lines Shayari – बिना साज हर राग

बिना साज हर राग अधूरा सा लगता है
मेंहदी बिना सुहाग अधूरा सा लगता है
मिलने पर यदि आँखों में आँसू न आएं
मुझको वो अनुराग अधूरा सा लगता है ॥