लिखना दिल का हिसाब चुपके से,
मुझको देना जवाब चुपके से !
मेरे ख्वाबों में तुम चली आना,
मैं भी देखूंगा ख्वाब चुपके से !
मै ज़माने से छुप के देखूंगा,
तुम हटाना नकाब चुपके से !
दिल कि दुनिया में जब भी आना हो,
आईयेगा जनाब चुपके से !
लिखना दिल का हिसाब चुपके से,
मुझको देना जवाब चुपके से !
मेरे ख्वाबों में तुम चली आना,
मैं भी देखूंगा ख्वाब चुपके से !
मै ज़माने से छुप के देखूंगा,
तुम हटाना नकाब चुपके से !
दिल कि दुनिया में जब भी आना हो,
आईयेगा जनाब चुपके से !