कोयल निरे निर्जन को स्वरदान बना देती है
एक लहर समन्दर को गीतमान बना देती है
दो बांह जमाने को क्या कुछ न बना देगी
पूजा निरे पत्थर को भगवान बना देती है ।
Tag: latest shayari hindi 2017
बेस्ट ४ लाइन शायरी – कोई यादों से प्यार
कोई यादों से प्यार करता है,
कोई प्यार में यादें संजोता है,
किस पर करे ऐतबार प्यार पर या याद़ों पर..
अक्सर प्यार करने वाला यादें देकर चला जाता है…
बेस्ट ४ लाइन शायरी – कोई भी गीत हो
कोई भी गीत हो मुझसे बिना गाया न रहा
मिले किसे भी वह मुझको बिना पाया न रहा
मेरे सगे मेरे अपने हुए हो तुम ज्ब से
मुझको दुनिया में कहीं कोई पराया न रहा ।
बेस्ट ४ लाइन शायरी – कोई दुनिया में
कोई दुनिया में अब नहीं मेरा
मेरे बारे में लोग कहते हैं
मैं, मेरा दर्द, मेरी तन्हाई
जब कि हर वक्त साथ रहते हैं । (नरेश कुमार ’शाद’)
बेस्ट ४ लाइन शायरी – कोई अच्छी सी सज़ा
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये,
दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको
बेस्ट ४ लाइन शायरी – कुछ मौहब्बत के गम
कुछ मौहब्बत के गम, कुछ ज़माने के गम
यूँ भी नाशाद हम, यूँ भी नाशाद हम
ज़िन्दगी का सफ़र है कि वादा तेरा
जिस जगह से उठे थे वहीं है कदम ॥ (कतील शिफ़ाई)
बेस्ट ४ लाइन शायरी – किसी को महोब्बत की
किसी को महोब्बत की सच्चाई मार डालेगी,
किसी को महोब्बत की गहराई मार डालेगी,
कर के महोब्बत कोई नहीं बचेगा,
जो बच गया उसे तनहाई मार डालेगी.
हिंदी शायरी ४ पंक्ति में – किस के दिल पर
किस के दिल पर क्या गुजरी,
कोई अंजान क्या जाने प्यार किसे कहते हैं
ये नादान क्या जाने उड़ा के साथ ले गया
घर परिंदों के कैसे बने थे घोंसले ये तूफ़ान क्या जाने
हिंदी शायरी ४ पंक्ति में – कितनी बार मोम हृदय
कितनी बार मोम हृदय रोया किसने देखा
कितने ज्वार उठे सागर में किसने देखा
बाहर की सुन्दरता पर हर कोई रिझा
लेकिन मन की सुन्दरता को किसने देखा ।
हिंदी शायरी ४ पंक्ति में – कितनी अजीब जुदाई
कितनी अजीब जुदाई थी के तुझे
अलविदा भी न कह सका…
तेरी सादगी में इतना फरेब था के तुझे
बेवफा भी न कह सका..!!