“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें; चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे; देता है दिल यह दुआ आपको; ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़”
Tag: hindi shayari for birthday
Happy Birthday Shayari Message – खुदा कैसे करूँ
“खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए; जिसे तुमने धरती पे भेजा है हमारे लिए; ना जाने क्यों मैं इतंजार कर रहा था; शायद जन्मदिन है तुम्हारा इसलिए; मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए; दिल खुद जानता है, तू ना होता तो धड़कता किसके लिए।
हैप्पी बर्थडे!”
Happy Birthday Shayari Message – चाँद से प्यारी चांदनी
“चाँद से प्यारी चांदनी; चांदनी से भी प्यारी रात; रात से प्यारी जिंदगी; और जिंदगी से भी प्यारे आप।
जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं!”
Happy Birthday Shayari Message – हर मुश्किल में से आसानी से
“हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायें; हँसते-हँसते जिंदगी सवारें; दुआओं में याद रखते हैं हम आपको हरदम; इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!”
Happy Birthday Hindi Shayari – मुबारक हो तुमको यह
“मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा; जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा; दुखो की कभी काली रात ना आये; खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा; मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।”
Happy Birthday Hindi Shayari – मंज़िलों की हर सड़क
“मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम; मोहब्बत की हर अदा आप के नाम; प्यार भरी हर निगाह आप के नाम; और आज लबों पर आने वाली हर दुआ आपके नाम।
जन्म दिन मुबारक हो।”
Happy Birthday Hindi Shayari – दोस्त है तू मेरा सबसे
“दोस्त है तू मेरा सबसे न्यारा; मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा; नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी; ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे; जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा।
जन्मदिन की शुभ कामनायें!”a
Happy Birthday Hindi Shayari – दिल से बहुत मुबारक
“दिल से बहुत मुबारक ये समां; खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ; आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां; जन्मदिन आपका, पूरा स्कूल है खुशनुमां।
हैप्पी बर्थडे|”
Happy Birthday Hindi Shayari – खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे
“खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे; जीवन में तरक्की हज़ार दे; तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना; जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।
हैप्पी बर्थडे!”
Happy Birthday Hindi Shayari – तू खुश रहे खुदा करे
“तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!”