मयखाने सजे थे, जाम का था दौर,
जाम में क्या था, ये किसने किया गौर.!.
जाम में “गम” था मेरे अरमानो का,
और सब कह रहे थे एक और एक और..!!..
Tag: 4 lines shayari hindi font
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – यु तो क्या कहे
यु तो क्या कहे की जिंदगी ने इम्तेहान बहुत लिए…
आँखों में आंसू कम, पर दिल पे जख्म कई दिए…
हर पर ख़ुशी की तलाश में भटकती रही जिन्दगी…
ख़ुशी न मिली, तो गम छुपाने के लिए मुस्कुरा दिए…
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – चाहे वफ़ा में ठोकरे
चाहे वफ़ा में ठोकरे खाते रहो,
फिर भी रस्मे वादे निभाते रहो.
यही तो इश्क का दस्तूर है यारो,
की जख्म खाते रहो और बस मुस्कुराते रहो.
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – जीवन का हर पन्ना
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता !!!
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – हम अपना दर्द
हम अपना दर्द किसी को कहते नही,
वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही,
आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे,
क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही.
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – तुम दिल से हमें यों
तुम दिल से हमें यों पुकारा ना करो,
यु तुम हमें इशारा ना करो..
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी,
तुम तन्हाइयों में यूं तडपया ना करो…
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – कौन कहता है मुझे
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं.
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – तेरे होने पर खुद को तनहा समझू
तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !!
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो !
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू!!
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – सफ़र जो धूप का
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।।….
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली।
Fresh Hindi Shayari 4 Lines – मोहब्बत एक अहसासों की
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!