हो आज तेरे करीब आया हूँ मैं
लाया है मेरा नसीब आया हूँ मैं
ऐ मौत! मौत की दौलत दे दे
हो करके गरीब आया हूँ मैं।
Tag: 4 line ghazal shayari
Hindi Shayari Four Lines – हर प्यास दहकती
हर प्यास दहकती चली गई
हर याद महकती चली गई
हमने घूंघट क्या सरकाया
हर रात बहकती चली गई।
Hindi Shayari Four Lines – हर परदेशी मेहमान
हर परदेशी मेहमान नहीं होता
हर इन्सान भगवान नहीं होता
हर फ़ूल देवता पर नहीं चढ़ता
हर आशिक वरदान नहीं होता।
Hindi Shayari Four Lines – हर कोई चान्द सितारों
हर कोई चान्द सितारों की बात करता है
हर कोई बाग बहारों की बात करता है
मुझको ही शूल से, अंगार से मौहब्बत है
हर कोई फूल -फ़ुहारों की बात करता है ।
Hindi Shayari Four Lines – हर एक से बेगाना
हर एक से बेगाना बन रहे हैं
किसी की जानिब नज़र नहीं है
खबर जो रखते हैं इस तरह से
कि जैसे कोई खबर नहीं है। (जिगर मुरादाबादी)
Hindi Shayari Four Lines – हमारे ज़ख्मों की
हमारे ज़ख्मों की वजह भी वो हैं,
हमारे ज़खमों की दवा भी वो हैं,
वो नमक ज़खम पे लगाऐं भी तो क्या हुआ..
महोब्बत करने की वजह भी तो वो हैं…
Hindi Shayari Four Lines – हज़ार तरके मुहब्बत का
हज़ार तरके मुहब्बत का अहद करता हूँ
मगर यह अहद मुकम्मल किया नहीं जाता
तेरी ज़फ़ाओं से है तलख ज़िन्दगी अपनी
तेरे बगैर भी ज़ालिम जिया नहीं जाता।
Hindi Shayari Four Lines – सूर्य चलकर चांदनी
सूर्य चलकर चांदनी के द्वार आया है
ओस कण के स्वप्न में अंगार आया है
आज तुमने ही गले में क्या बांह डाली
मौत को भी ज़िन्दगी पर प्यार आया है।
Hindi Shayari Four Lines – सावन में मरुस्थल
सावन में मरुस्थल भी चहक जाते हैं
कांटे भी बहारों में महक जाते हैं
निर्दोष जवानी पै न झुंझलाओ तुम
इस उम्र में सब लोग बहक जाते हैं।
Hindi Shayari Four Lines – समय पर समय
समय पर समय का भरोसा न रहा
रूप को चान्द का भरोसा न रहा
रूस बैठी ज़िन्दगी, रही द्वार पर
सांस को सांस का भरोसा न रहा ।