बहुत अजीब है ये बंदिशें मुहब्बत की ‘फ़राज़’
न उसने क़ैद में रखा न हम फरार हुए
Tag: 2 lines sher o shayari hindi font
Ahmad Faraz Famous Shayari – ज़िन्दगी पर इससे बढ़कर
ज़िन्दगी पर इससे बढ़कर तंज़ क्या होगा ‘फ़राज़’,
उसका ये कहना कि तू शायर है, दीवाना नहीं।
Ahmad Faraz Famous Shayari – वो ज़िन्दगी हो कि
वो ज़िन्दगी हो कि दुनिया ‘फ़राज़’ क्या कीजे
कि जिससे इश्क़ करो बेवफ़ा निकलती है
Ahmad Faraz Famous Shayari – जी में जो आती है
जी में जो आती है कर गुज़रो कहीं ऐसा न हो
कल पशेमाँ हों कि क्यों दिल का कहा माना नहीं
Ahmad Faraz Famous Shayari – तुम तक़ल्लुफ़ को भी
तुम तक़ल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो ‘फ़राज़’
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला
Ahmad Faraz Famous Shayari – जब भी दिल खोल के
जब भी दिल खोल के रोए होंगे, लोग आराम से सोए होंगे
वो सफ़ीने जिन्हें तूफ़ाँ न मिले, नाख़ुदाओं ने डुबोए होंगे
Hindi Shayari By Ahmad Faraz – उंगलियाँ आज तक
उंगलियाँ आज तक इसी सोच में गुम हैं “फ़राज़”
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा
Hindi Shayari By Ahmad Faraz – घर से निकले थे
घर से निकले थे कि दुनिया ने पुकारा था ‘फ़राज़’
अब जो फुर्सत मिले दुनिया से तो घर जाएँ कहीं
Hindi Shayari By Ahmad Faraz – झेले हैं जो दुख
झेले हैं जो दुःख तूने ‘फ़राज़’ अपनी जगह हैं
पर तुम पे जो गुज़री है वो औरों से कम है
Hindi Shayari By Ahmad Faraz – कितना आसाँ था
कितना आसाँ था तेरे हिज्र में मरना जानाँ
फिर भी इक उम्र लगी जान से जाते जाते